DHANBAD | गोविंदपुर प्रखंड में एक बेटे को अपने पिता के प्रति असीम प्यार दिखा. FATHERS DAY के मौके पर उसने अपने पिता की याद में आदमकद प्रतिमा (STATUE ) लगाकर उनके प्रति अनूठा प्रेम और श्रद्धा प्रदर्शित किया है। उनके पिता का निधन 6 नवंबर, 2020 को हुआ था.
भानु प्रताप फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना
गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत खरनी ग्राम पंचायत के बाबूडीह ग्राम निवासी भाजपा नेता मोहन कुंभकार एवं उनके बड़े भाई आनंद प्रसाद ने अपने पिता जिला शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी भानु प्रताप कुंभकार की स्मृति में भानु प्रताप फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना कर अपने गांव में अपनी जमीन पर उनकी विशाल आदमकद प्रतिमा स्थापित कर दी है.