Flag March in Dhanbad: बैंक मोड़, कतरास, पांडरपाला सहित विभिन्न इलाकों में दिखी पुलिस की सख्ती, ड्रोन से निगरानी
Flag March in Dhanbad: रामनवमी पर्व को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। शनिवार को जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च (Flag March in Dhanbad) निकालकर शांति और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा भी लिया गया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत और रूट
शनिवार को संध्या 3:50 बजे फ्लैग मार्च की शुरुआत समाहरणालय से हुई। यह मार्च शहर के प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए निकाला गया जिसमें सिटी सेंटर, लुबी सर्क्युलर रोड, रणधीर वर्मा चौक, डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज, श्रमिक चौक, नया बाजार, बैंक मोड़, मटकुरिया, गोधर, केंदुआ बाजार, करकेंद, लोयाबाद, जोगता, सिजुआ, अंगारपथरा, गजलीटांड, पचगढी, कतरास, स्वस्तिक टॉकीज चौक, छाताटांड, तेतुलमारी, बिनोद बिहारी चौक, पांडरपाला भारत चौक, रहमतगंज, आरा मोड़, वासेपुर और भूली जैसे क्षेत्रों को कवर किया गया। मार्च के समापन के बाद कारवां वापस समाहरणालय लौटा।
संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की चौकसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने जानकारी दी कि जिले में चिन्हित 90 संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। विशेष बात यह रही कि इन इलाकों में सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके। रामनवमी जुलूस के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। साथ ही, पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
जुलूस के लिए सख्त दिशा-निर्देश
एसएसपी ने सभी अखाड़ा समितियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान निर्धारित मार्ग से विचलन नहीं किया जाएगा, डीजे का प्रयोग वर्जित रहेगा और आपत्तिजनक नारेबाज़ी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दो हजार से अधिक सुरक्षा बल तैनात
प्रशासन द्वारा बताया गया कि रामनवमी को लेकर पूरे जिले में दो हजार से भी अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की और कहा कि प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर भी बनी हुई है। कोई भी व्यक्ति अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
24 घंटे एक्टिव कंट्रोल रूम
जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसके अलावा सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना मिल सके और उचित कार्रवाई की जा सके।
फ्लैग मार्च में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रहे शामिल
इस फ्लैग मार्च में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय श्री शंकर कामती, डीएसपी श्री धीरेन्द्र नारायण बंका समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारी और पुलिस बल के जवान शामिल रहे।