Ad
VK Tutorials

गणेश पूजा के शुभअवसर पर छाताबाद पांच नंबर में जागरण का आयोजन, समाजसेवी वश‍िष्‍ठ चौहान ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, बोले-भक्त‍ि से मिलती है शक्त‍ि

कतरास: पूरे कोयलांचल में गणेश पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मालकेरा रोड स्थि‍त छाताबाद पांच नंबर में भक्त‍ि जागरण का आयोजन किया गया।

जागरण का उद्घाटन भाजपा के वरिष्‍ठ नेता वशिष्‍ठ चौहान ने फीता काटकर की।  इससे पहले आयोजन कमेटी के सदस्यों ने श्री चौहान का जोरदार स्वागत किया। कमेटी के सदस्यों ने उन्हें  धर्म पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। भाजपा नेता सह समाजसेवी श्री चौहान ने भक्त‍ि जागरण के आयोजन करने के लिए आयोजन कमेटी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भक्त‍ि जागरण से समाज का कल्याण होता है। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सारे सदस्यों समेत भरत महतो, काली साव, विक्की, संदीप साव, लिली रवानी, अजय साव, संदीप सिंह, सन्नी, जग्गू व समाज गणमान्य लोग मौजूद थे।