
धनबाद:जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए अब व्यपारियों ने भी जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बुधवार को जिले के बैंक मोड़ में धनबाद मोटर्स डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले व्यपारियो ने धरना दिया.व्यपारियो ने कहा कि धनबाद में व्यापारी सुरक्षित नही हैं। आए दिन व्यापारियों को धमकी दी जाती है. उन पर गोलियां चलती है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। बगल के राज्य यूपी में अपराधी पुलिस की खौफ से घर मे घुसे है,पर झारखंड में स्थिति काफी विपरीत है.यहां दिन दहाड़े गोलियां चल रही है।जब से झारखंड में यूपीए सरकार बनी है तब से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा है।अपराधी खुले आम 40 से 50 लाख की रंगदारी की मांग कर रहे हैं नही देने पर गोलियां चलाई जाती है.बताते चले कि दो दिन पूर्व रंगदारी की मांग को लेकर मोटर पार्ट्स विक्रेता पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई थी. भुक्तभोगी व्यवसायी की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। इससे व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
