
KATRAS | 26 सितंबर मंगलवार को गजलीटांड़ खान दुर्घटना के 27 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर बीसीसीएल के गजलीटांड कोलियरी अंतर्गत समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने भी भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित की। श्री महतो खान हादसे में शहीद होने वाले कोयला श्रमिकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति अर्पित की। साथी मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर श्री महतो के राहुल राजहंस, शशि भूषण सिंह, कुंजित सिंह, दिनेश उपाध्याय, मंटू सिंह आदि लोग उपस्थित थे। मालूम हो कि 25 सितंबर 1995 मूसलाधार बारिश के कारण ६४ मजदूरों की जल समाधि हो गई थी।