
DHANBAD | मंगलवार को हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सभागार कक्ष में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।हिंदी दिवस मनाते हुए प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षिका ममता श्रीवास्तव ने हिंदी की उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए, शिक्षिका रीना कुमारी द्वारा हिंदी भाषा से संबंधित प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन हुआ तत्पश्चात स्वरचित कविता वचन प्रारंभ हुआ। दसवीं के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से सभी छात्रों एवं शिक्षकों को मंत्र मुक्त कर दिया पीयूष, अमृत राज, अनन्या वैद्य,अनन्य,सुभाजित तथा अन्य छात्रों ने स्वरचित कविता प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका कविता विकास द्वारा किया गया। तत्पश्चात कक्षा तीसरी से छठी तक के छात्रों ने भक्ति काल से आधुनिक काल के 6 कवियों का कविता एवं दोहे का वाचन किया। गौरतलब है कि बाल कवि सम्मेलन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद पात्र ने अध्यक्षता की भूमिका निभाते हुए अपनी कविता प्रस्तुत किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए अपने आशीर्वचन दिए और अपनी कविता सुनाई।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें