DHANBAD | पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत KG SPIRIT LLP परासी फैक्ट्री मुख्य गेट के सामने ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री शरीफ अंसारी जी एवं संचालन गोविंदपुर कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज कुमार हरी ने किया. उक्त धरना में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जामताड़ा सह झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी शामिल हुए साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री जलेश्वर महतो जी धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी एवं सिंदरी विधानसभा प्रभारी श्रीमती शाहिदा कमर जी शामिल होकर ग्रामीण के मांगों का समर्थन किया बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि इस तरह से घनी आबादी के बीच में यह फैक्ट्री बिल्कुल नहीं लगना चाहिए और बगल में धार्मिक स्थल कब्रिस्तान भी है ऐसे में यहां इनको यह फैक्ट्री नहीं लगाना चाहिए था फिर भी अगर यहां फैक्ट्री चलानी है तो ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर चलना होगा आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सभी मांग जायज हैं कंपनी प्रबंधन जल्द से जल्द ग्रामीणों के मांगों को पूर्ण करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार और समन्वय स्थापित करें नहीं तो यहां बड़े-बड़े कंपनी आते और जाते हैं सफल रूप से काम वही कर पाते हैं जो अपने आसपास के ग्रामीणों बेरोजगारों युवाओं को साथ में लेकर चलती है मैं इस मंच के माध्यम से कंपनी को आगाह करता हूं की ग्रामीणों के साथ वार्ता कर जल्द से जल्द इनके मांगों को पूरा करें अन्यथा मैं इस मामला को विधानसभा में उठाऊंगा क्योंकि मैं न्याय प्रस्त इनशान हूं और ग्रामीणों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं इसलिए अविलंब ग्रामीण एकता मंच के नाम से चिट्ठी बनाकर उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित करें उक्त वार्ता में संभवत मैं उपस्थित रहूंगा बतौर विशिष्ट अतिथि श्री जलेश्वर महतो जी ने कहा कि यह बहुत छोटी कंपनी है हम लोगों ने बीसीसीएल ईसीएल हिंदुस्तान जिंक जैसे फैक्ट्रियों में आंदोलन कर ग्रामीणों के अधिकार को दिलाने का काम किया है अगर कंपनी ग्रामीणों के साथ जल्द से जल्द वार्ता कर उनके मांगों पर समाती नहीं जताती है तो इस कंपनी में भी ताला जोड़ने का काम करूंगा क्योंकि झारखंड में आकर और बिना यहां के ग्रामीणों के समन्वय से आप फैक्ट्री नहीं चला सकते हैं इस फैक्ट्री के द्वारा भविष्य में जो भी प्रोडक्शन होगा उसके कारण यहां के वातावरण दूषित होंगे और यहां के ग्रामीणों लोगों को झेलना पड़ेगा यहां के लोग इससे प्रभावित होंगे इसलिए इनका यह अधिकार बनता है कि इस फैक्ट्री के अंदर जो भी कार्य हो यहां के स्थानीय लोगों से ही करवाया जाए हम लोग ग्रामीणों के साथ है और रहेंगे अगर इनके बातों का अनसुना किया गया तो हम लोग कंपनी का चक्का जाम करने का काम करेंगेजिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी ने कहा की कंपनी वादाखिलाफी की है और हम लोगों को बदनाम भी करने का काम की है इसलिए ग्रामीणों के मांगों के साथ कोई समझौता नहीं सबसे प हले ग्रामीणों द्वारा जो मांग पत्र सौंपा गया है कंपनी अभिलंब वार्ता कर उनके मांगों को मानते हुए लिखित रूप से दें अन्यथा और बृहद पैमाने पर आंदोलन को किया जाएगा हम लोग ग्रामीणों के साथ हैं हम लोग तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक की ग्रामीणों की हक अधिकार को दिलवा ना दें उससे पहले कोई बात नहीं होगी हम लोग कंपनी के साथ तब होंगे जब ग्रामीणों के मांगों को पूरा किया जाएगा सिंदरी विधानसभा प्रभारी शाहिदा कमर जी ने कहा की ग्रामीणों की मांगे जायज है मैं उनका समर्थन करती हूं और तब तक पीछे नहीं हटूंगा जब तक इन लोगों का अधिकार मिल ना जाए कंपनी के वादाखिलाफी के एवज में उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों के साथ कंपनी वार्ता कर इस मसला को जल्द से जल्द हल नहीं करती है तो हम कंपनी को ईट का जवाब पत्थर से देंगे महिलाओं के बातों को सुनकर उन्होंने कंपनी को कहा कि सभी गांव में पानी उपलब्ध कराया जाए क्योंकि यहां के लोग प्यासे मरेंगे और कंपनी अपना फैक्ट्री चला लेगी हम इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे सबसे पहले प्रभावित इलाका के सभी गांवों में पानी उपलब्ध कराया जाए अन्यथा हम लोग इस आंदोलन को और उग्र रूप से और भव्य रुप से करेंगे और कंपनी का चक्का जाम कर देंगे, उक्त धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविन्दपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी, शाहिद कमर, वकील बाउरी, चिराउद्दीन अंसारी, तारीक अंसारी , अजहर अंसारी, अनवर अंसारी, गोपाल रविदास, मधुसूदन पंडित, टिंकु चोधरी, बिरेन्द्र रवानी, सागर राय, सुजीत रवानी बिक्की खान सज्जाद हुसैन सद्दाम हुसैन मनतोष राय, फागु कुम्हार, सजाद अंसारी, रवि हाड़ी, अरविंद सैनी शमीम शेख आशुतोष बनर्जी शरद गोप आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे
Related Posts
जिला भ्रमण के छठे दिन गोविंदपुर प्रखंड के खरनी गांव पहुंचे धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह | संगठन को सशक्त बनाने का लिया गया संकल्प
धनबाद: 4/7/2024 को धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह अपने जिला भ्रमण के छठे दिन गोबिंदपुर प्रखंड के खरनी गांव…
इंसाफ की मांग | तीर-धनुष, भाला, लाठी के साथ आदिवासियों ने किया सड़क जाम, जानिए क्या है पूरा मामला
इंसाफ की मांग | मध्यस्तता करने पहुंचे सांसद ढुलू महतो को लौटाया इंसाफ की मांग | बुधवार की रात आदिवासी…
GOVINDPUR | झामुमो जिला कमेटी ने समारोह आयोजित कर किया नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत
DHANBAD | धनबाद जिला अन्तर्गत गोबिन्दपुर प्रंखड में स्थित विवाह भवन, गोबिन्दपुर प्रखंड कार्यालय के समीप झामुमो धनबाद जिला समिति…