कतरास : सेल टैक्स अधिकारियों ने कतरास के काको मोड़ के पास बिस्कुट व फॉरच्यून रिफाइन लदे दो ट्रकों को जब्त कर लिया. वहीं, राहुल चौक से लोहा सामग्री लदे पिकअप वाहन को पकड़ा गया. चालकों द्वारा जीएसटी बिल नहीं दिखाने पर टीम तीनों वाहनों को कतरास अंचल कार्यालय ले गई. सेल टैक्स के डिप्टी कमिश्नर रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान तीनों गाड़ियों को पकड़ा गया हैं. एक ट्रक बिस्कुट से भरा है, जबकि दूसरे ट्रक में फॉरच्यून के आइटम्स हैं. पिकअप वाहन पर लोहे की सामग्री लदी है. वाहन पर लदे सामान से संबंधित कागजात मांगने पर चालकों ने नहीं दिखाया. वाहनों का कांटा भी कराया गया. कागजातों के अभाव में तीनों वाहनों को फिलहाल अपने कब्जे में रखा गया है. सामान से संबंधित कागजात व टैक्स भुगतान आदि की जांच-पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जीएसटी की गड़बड़ी का अंदेशा है. फॉरच्यून से भरी वाहन के चालकों ने बताया कि माल लेकर दिल्ली से आ रहे थे, जिसे केंदुआ में उतारा था. इधर, डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शाम पांच बजे बिस्कुट लदे ट्रक को जीएसटी पेपर सही पाए जाने पर छोड़ दिया गया, जबकि लोहा लदे पिकअप को फाइन लेकर छोड़ा गया. फॉरच्यून लदा ट्रक चालक अब तक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
Related Posts
श्यामडीह से मालवाहक वाहन की चोरी,दो वाहनों का चोरी का प्रयास
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास :-श्यामडीह में चोरो ने एक मालवाहक वाहन…
Press Club Katras Election 2024 : प्रेस क्लब कतरास में महासचिव पद के लिए विनय वर्मा ने किया नामांकन
उन्होंने कहा कि क्लब के विकास के साथ-साथ क्लब के सदस्यों की संख्या बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. पत्रकारों के हर सुख दुख में खड़ा रहेंगे.
KATRAS | धनबाद जिला लाहकार संघ ने कराया पति पत्नी में सुलाह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | झारखंड लहेरी समाज प्रदेश कमेटी के…