गुहीबांध कब्रिस्तान नई कमेटी का हुआ गठन | फैयाज अहमद अध्यक्ष व राजा खान सेक्रेटरी

कतरास। रविवार को गुहीबांध दारुल मैयत कब्रिस्तान कमेटी गुहीबांध छाता बाद पचगढी बाजार कतरासगढ़, धनबाद की एक आम सभा चुनाव के लिए संपन्न हुई। जिसमें सार्वजनिक लोगों की उपस्थिति में निम्न बातें तय की गई मोहम्मद रईस अहमद की सदारत में चुनाव संपन्न कराया गया। नई कमेटी में अध्यक्ष फैयाज अहमद, उपाध्यक्ष जिया उल हक, सेक्रेटरी राजा खान, जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद जीशान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद निसार मिंटू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद मोकम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद असद को बनाया गया है. कमेटी का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा और समय पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर मोहम्मद निसार मौकीन अख्तर जिया उल हक राजा खान आदि मौजूद रहे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp