September 29, 2023

पंचगढ़ी बाजार के माहुरी वैश्य समाज भवन में सम्मान समारोह का आयोजन

KATRAS | पंचगढ़ी बाजार स्थ‍ित माहुरी वैश्य समाज भवन में SUNDAY को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित कर 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सीबीएससी दसवीं बोर्ड में 93 प्रतिशत अंक लाने वाली समृद्धि गुप्ता को मुख्य अतिथि कुस्तौर क्षेत्र के जीएम राजकुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में राजकुमार गुप्ता ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए मेहनत बहुत जरूरी है। मेहनत के बल पर अच्छे से अच्छे मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। इसलिए जो भी विद्यार्थी कम अंक आए हैं वे हतोत्साहित ना होकर मेहनत करें। मौके पर निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, श्यामा कांत गुप्ता, सुरेंद्र भदानी, ओम प्रकाश गुप्ता, सुशील कुमार, अधिवक्ता शत्रुघ्न राम गुप्ता, नीरज गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता,संजय गुप्ता,शालिनी गुप्ता,अविनाश गुप्ता, राजन गुप्ता, संदीप गुप्ता, सौरभ भदानी, वीनू गुप्ता, शिखा गुप्ता,अर्चना गुप्ता,रुचि गुप्ता, संगीता गुप्ता, जितेंद्र भदानी, रमेश गुप्ता, नवीन गुप्ता,आशीष गुप्ता, अभिजीत कन्धवे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में माहुरी वैश्य मंडल, मां मथुरासिनी समिति, माहुरी महिला समिति व माहुरी नवयुवक संघ के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *