हाईस्पीड रोड पर भरेंगे फर्राटा || मिनटों में तय होगी 83KM की दूरी || जमशेदपुर से धनबाद, दुर्गापुर जाना होगा आसान

जमशेदपुर। जमशेदपुर से बोकारो, धनबाद, गिरीडीह, दुर्गापुर, बांकुड़ा, आसनसोल, चितरंजन और उसके आस-पास के इलाके में जाने वालों के लिए दिसंबर से सफर आसान हो जाएगा. चांडिल के घोड़ालेंगी से चास मोड़ तक निर्माणाधीन टू लेन ये फोर लेन की सड़क का निर्माण होगा.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

83 किलोमीटर लंबी होगी सड़क

कंपनी के सीनियर इंजीनियर राजेंद्र ठाकुर के अनुसार दिसंबर तक इस सड़क पर आवागमन शुरू हो जाएगा. टू लेन 10 मीटर चौड़ी है. उसके दोनों किनारे पर 2-2 फीट फुटपाथ बनाया गया है. फोर लेन की चौड़ाई 15.50 मीटर है. 73 किलोमीटर लंबी सड़क पर 5 माइनर व 3 बड़े ब्रिज का निर्माण कराया गया है.दिसंबर तक निर्माण पूरा हो जाएगा. एनएचएआई ने जनवरी 2025 तक आवागमन शुरू करने का लक्ष्य रखा है.सड़क निर्माण हो चुका है.

फिलहाल 83 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां 5 आरओबी का 70 से 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस सड़क से गुजरनेवालों को दो स्थानों पर टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. चांडिल बाजार के समीप बनाई गई बाइपास सड़क पर उकडीह व भालूकोचा गांव के बीच और पुरुलिया बाइपास के करीब टोल प्लाजा बनाया जाएगा.