हरदिल अजीज भूपेंद्रनाथ पांडेय उर्फ सपन पांडेय को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि!

श्राद्ध में जुटे सैंकड़ों गण्यमान्य

कतरास (वार्ता संभव): झगराही के भूपेंद्रनाथ पांडेय उर्फ सपन पांडेय को कौन नहीं जानता। वे कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री दिवंगत ओपी लाल के बेहद करीबी माने जाते थे। हालांकि मृदुभाषी एवं मिलनसार होने के कारण सपन दा सभी पार्टी-पंथ के चहेते थे। अफसोस की बात है कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका गुजरे 21 अगस्त को दिल्ली में ईलाज के दौरान निधन हो गया। सोमवार 2 सितंबर को उनका श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्या आम क्या खास सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। मृतक के पैतृक गांव झगराही में आयोजित श्राद्ध में समाजसेवी सह बियाडा के पूर्व अध्‍यक्ष विजय कुमार झा, कांग्रेस के शांतनु मिश्रा, अशोक प्रकाश लाल, रणधीर ठाकुर, शिक्षाविद् चितरंजन कुमार पांडेय, कई पार्टियों के नेता, पत्रकार, समाजसेवी के अलावे सैंकड़ों गण्‍यमान्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दुख की घड़ी में पूरा पांडेय परिवार एकत्रित देखे गए। यहां तक विदेशों में रहने वाले भी उनके परिवार के सदस्य इस अवसर पर झगराही पंहुचकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। मौके पर मृतक के भाई सुमन पांडे समेत संजय पांडेय, दिवंगत पुत्र  मल्लिकार्जुन पांडेय, सुभम पांडेय, सुशील पांडेय, रमेंद्रनाथ पांडेय, धीरेंद्रनाथ पांडेय, जयंत पांडेय, रूपेश पांडेय, भावेश पांडेय, राहुल पांडेय, श्‍वेता पांडेय, शशि पांडेय, मेधा पांडेय, स्नेहा पांडेय, अलंकृता शर्मा, सुनील ओझा, गौरव प्रकाश, आकाश चौबे, अजीत पांडेय समेत पूरा पांडेय परिवर मौजूद रहे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp