
KATRAS | कतरास स्वास्तिक सिनेमा स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया.समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अभिजीत राज को कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का माला व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते हुए अभिजीत राज ने कहा कि बाघमारा के एक विधायक गरीबों की सेवा करते करते खुद इतना अमीर बन गए कि गरीब और गरीब हो गया. बात तो गरीबों के करते हैं मगर विकास अपना करते हैं. एक जमाने में जब झारखंड में रघुवर सरकार की सरकार थी तब उनकी तूती बोलती थी. रघुवर सरकार के शाह पर बाघमारा को लूटने का काम किया. एक जमाने में यहां कांग्रेस के विधायक ओपीलाल हुआ करते थे जो मजदूरों की लड़ाई लड़ते थे. सैकड़ों लोगों को बीसीसीएल में नियोजन दिलाए और मजदूरों के हित में हमेशा लड़ते रहे. श्रीलाल मजदूरों के यहां के आवाज थे. तीन तीन बार विधायक रहे श्री राज ने बाघमारा के युवाओं क आह्वान करते हुए कहा कि आप युवा भाई शेख गुड्डू के हाथों को मजबूत करें. शेख गुड्डू आपके हर सुख दुख में खड़ा मिलेगा. मौके पर कांग्रेसी नेता शेख गुड्डू,चंडीगढ़ ग्याली, सुभाष बंसल, शेख डब्लू,बास्की लाला, अजीत बनर्जी, केदार ग्याली, सिकंदर पासवान, ओंकार यादव, मो अनीश, राजू कुमार, शेख रहमान, धीरज भाई आदि उपस्थित थे.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें