दिल्ली : भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. भारत आखिरी बार 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. गयाना में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड 103 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारत के लिए मैच में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटके, जबकि बुमराह के खाते में दो सफलता आई. इंग्लैंड के लिए इस मैच में हैरी ब्रूक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 25 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जोस बटलर ने 23 तो जोफ्रा आर्चर ने 21 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए इस मैच में छह बल्लेबाजों दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. भारतीय टीम को 2022 में मेलबर्न में हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था और इस मैच में भारत ने इंग्लिश टीम को हराकर उस हार का हिसाब चुकता किया है.
Related Posts
DHANBAD : धनबाद जिला फुटबॉल लीग-जेएफसी मैथन बनाम मुगमा एफ क्लब के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर हुआ समाप्त
इस अवसर पर कृष्णा सिंह एक्स स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजर डीवीसी मैथन, पूर्व खिलाड़ी राम सुधिष्ट राम, के के सिन्हा, विक्रम सिंह, सुभाष आड्डी, आनंदी चौहान, अशोक सिंह, भगवान रवानी उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका सूदन लाल सोरेन, चिंटू हाजरा, हेमलाल टुडू, जेभीयार टुडु ने निभाया।
धनबाद रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय टेबल टेनिस, कैरम एवं चेस प्रतियोगिता शुरू, मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने किया खेल का उद्घाटन
टेबल टेनिस के उद्घाटन मैच में कैरेज एंड वैगन विभाग के पप्पू सिंह, चेस मैच में कार्मिक विभाग के कर्मवीर और कैरम बोर्ड के मैच में कार्मिक विभाग के सुमित मंडल ने अपना-अपना मैच में जीत हासिल किया।
WTC:लाबुशेन को बॉल लगी, हाथ से बैट छूटा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट…