Saturday, October 5, 2024
Homeबाघमारामहेशपुर शिव मंदिर के समीप ग्राउंड से रात्रि अज्ञात चोरों ने कर...

महेशपुर शिव मंदिर के समीप ग्राउंड से रात्रि अज्ञात चोरों ने कर ली खेल सामग्री की चोरी, महेशपुर के युवकों ने थाने में की शिकायत

बाघमारा:ढमधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर शिव मंदिर के समीप ग्राउंड से गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने खेल की सामग्री चोरी कर ली। जिसकी शिकायत महेशपुर के खिलाड़ी युवको ने हस्ताक्षर युक्त पत्र मधुबन थाना में दिया है।युवको ने शिकायत में कहा कि बॉलीबाल फ्रेम व नेट की चोरी से पूर्व महेशपुर में आये दिन चोरी की लगातार घटना घट रही है।जिसपर अंकुश लगाने सहित पुलिस गश्ती की मांग की गई।पत्र में विश्व नारायण,मनोज रजवार,उदित नारायण,पिंटू राय, संतोष कुमार महतो,चंदन कुमार सिंह आदि शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments