धनबाद : जिला ओलंपिक संघ के बैनर तले जिले में गत 23 जून से जारी इंटरनेशनल ओलंपिक डे सप्ताह-व्यापी खेल आयोजन के तहत स्विमिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को दून पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के तहत सभी प्रतिभागियों के बीच उम्र के अनुसार चार वर्गों की स्पर्धाएं आयोजित हुई। जिसके परिणाम इस प्रकार हैं: अंडर 14 ग्रुप अ: राधेश्याम गुप्ता (प्रथम), आदित्य राज (द्वितीय) तथा विवेक कुमार (तृतीय).अंडर 14 ग्रुप ब: अंशुमन कुमार (प्रथम), रवि कुमार साव (द्वितीय) तथा अमित कुमार साव (तृतीय).अंडर 17 ग्रुप अ: समीर होंहगा (प्रथम), कार्तिक कुमार (द्वितीय) तथा आदित्य कुमार झा (तृतीय).अंडर 17 ग्रुप ब: सौम्या रंजन दास (प्रथम),निखिल कुमार (द्वितीय) तथा आदित्य सिंह (तृतीय). प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सौम्या रंजन दास को बेस्ट स्विमर का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक जे एन. सिंह, उप निदेशक सुनील कुमार,प्राचार्य बी. के. सिंह,उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार,जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, कोषाध्यक्ष पवन बर्नवाल, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास आदि द्वारा सभी वर्ग के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष मृदुल बोस के देख-रेख में स्विमिंग कोच कृष्णा सिंह द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव कुमार महतो, ममता कुमारी पाण्डे, सौरभ भारती, जया चक्रवर्ती आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इस सप्ताह-व्यापी खेल कार्यक्रम का समापन शनिवार 29 जून को कोयला नगर में आयोजित एथलेटिक्स की स्पर्धा तथा मोंटफोर्ट अकेडमी,अमाघाटा में आयोजित रस्साकसी की स्पर्धा के साथ संपन्न होगा।