JAN SHIKAYAT SAMADHAN SHIVIR | झारखंड पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान शिविर का कतरास में हुआ आयोजन

कतरास थाना सहित सभी थाना के लगे थे स्टॉल, फरियादी की जुटी भीड़

कतरास : झारखंड पुलिस की ओर से राजगंज रोड स्थित राजस्थानी समाज भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से आमजनों की शिकायतों का त्वरित या निर्धारित अवधी के अंदर निष्पादन किया जा सके झारखंड पुलिस के अनूठी पहल थी. बाघमारा पुलिस अनुमंडल परिवार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, सीओ रविभूषण प्रसाद, बीडीओ डा. सुषमा आनंद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की मुस्कान चोपड़ा तथा चिकित्सक डा. उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार और डीजीपी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है कि फरियादियों को तत्काल न्याय मिल सके। साथ ही पुलिस-पब्लिक के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ हो सके। एसडीपीओ ने कहा कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लिखित या मौखिक दे सकते हैं। शिकायत की पावती रशीद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का सही तरीके से समाधान हो इसकी मानीटरिंग वरीय पदाधिकारी करेंगे। एसडीपीओ ने नए कानून की जानकारी दिया और साइबर अपराध से बचाव व सतर्कता की जानकारी देते हुए कहा कि माह में दो बार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधिक प्राधिकार की मुस्कान चोपडा ने निशुल्क दी जाने वाली सहायता के बारे में लोगों को अवगत कराया। शिविर में भाड़ा वृद्धि-सड़क जाम का उठा मुद्दा: कार्यक्रम के दौरान हनुमान मेंसन के दुकानदारों की और से कतरास चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष विजय तुलस्यान ने मकान मालिक बिनोद सिंह पर भाड़ा वृद्धि का मुद्दा उठाया। तो चेंबर ऑफ कामर्स सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने सड़क जाम, जर्जर बिजली तार, सब्जी पट्टी में जल जमाव एवं गंदे पानी की आपूर्ति का मामला उठाते हुए निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। वही डॉ मधुमाला ने गोशाला पुल पर पुलिस की तैनाती तथा स्कूल-कालेजों में महिला पुलिस बल तैनात करने का मामला उठाया गया। वही कई महिला फरियादी झारखंड सरकार की मईया योजना का लाभ नहीं मिलने की भी शिकायत लेकर पहुंची थी.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

18 थाना व ओपी के लगे थे स्टाल


बाघमारा पुलिस अनुमंडल के अंर्तगत 18 थाना व ओपी हैं।अलग-अलग थाना क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संग्रहित करने के लिए कार्यक्रम में अलग-अलग स्टाल लगे थे। शिविर में कतरास थाना से 21 आवेदन मिला जिसमें तीन का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर डीएसपी आनंद ज्योति मिंज, बीडीओ डा. सुषमा आनंद, सीओ रवि भूषण प्रसाद,डा. उमाशंकर सिंह, पुलिस निरीक्षक कतरास विष्णु राउत, महूदा अंचल इंस्पेक्टर ममता कुमारी, महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी मिंज, बरोरा क्षेत्र के एजीएम जेके मेहता, नगर निगम कतरास अंचल प्रबंधक शब्बीर आलम, कतरास चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय तुल्सयान, सचिव मनोज कुमार गुप्ता, दीपक अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मधुमाला सहित आस पास के थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे.