JHARIA | 44 वाहनों का कटा गया चलान, रोड़ पर पार्किंग करने पर होगी वाहनों की चलान: ट्राफिक इंस्पेक्टर विलियम पन्ना

JHARIA | अगर आप भी अपना दो पहिया या चार पहिया वाहन शहर में सड़क के किनारे कहीं भी खड़ा कर देते है तो सावधान हो जाएं। धनबाद ट्रैफिक पुलिस कहीं पर भी वाहन पार्क कर देने वालों पर सख्ती बरतने वाली है क्योंकि आपकी इस लापरवाही से न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि रोड जाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को शहर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान काटकर विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान में नो पार्किंग जोन में खड़े 44 वाहनों का चालान काटा गया है। इनमें दो पहिया चार पहिया भी शामिल है। ट्रैफिक पुलिस ने झरिया चार नंबर, देशबंधु सिनेमा हॉल, बाटा मोड़, सब्जी पट्टी, लक्ष्मीनिया मोड़ में सड़क पर खड़े दुपहिया वाहनों के चालान काटे हैं। झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शांति समिति की बैठक में समिति और चैंबर के सदस्यों ने मुद्दा उठाया था कि झरिया शहर में सड़क के किनारे नो-पार्किंग जोन में दुपहिया वाहन खड़ी कर देता है जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर में सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है. पूजा के समय किसी तरह का परेशानी न हो इसको देखते हुए झरिया शहर में अभियान चलाया गया हैं. ट्रैफिक एसआई विलियम पन्ना ने बताया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने से सड़क संकरी हो जाती है और जाम लगता है। जिससे लोगों को बाजार करने में परेशानी होती है। झरिया चार नंबर से लक्ष्मीनिया मोड़ तक अभियान चलाया गया है.पुलिस ने अभियान चलाकर करीब 44 वाहनों के चालान काटे हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शांति समिति के सदस्य भगत सिंह ने बताया कि झरिया की सड़कों पर इस समय काफी जाम लगने लगा है। जिसकी वजह से आम जनता को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए ही झरिया पुलिस काफी प्रकार के अभियान चला रही है। जिनमें से एक अभियान यह भी है कि जो भी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा मिलेगा उसके खिलाफ चालान काटा जाएगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *