Ad
VK Tutorials

Jharia | 80 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना, रवानगी से पूर्व हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप लगाए पेड़

झरिया। समाजिक संस्था यूथ कांसेप्ट द्वारा चलाये जा रहे अभियान इस बरसात मिशन 10 हजार पेड़ के तहत मंगलवार को हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। यहां से 80 कांवरियों का जत्था मंगलवार को देवघर स्थित बाबाधाम के लिए रवाना हुआ, कांवरियों ने बाबाधाम रवाना होने से पहले पौधारोपण किया। बताते चलें कि मिशन 10 हजार पौधारोपण को अब स्थानीय लोगों का वयापक रूप से जनसमर्थन मिल रहा है।

इस बाबत यूथ कान्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कांवरिया बोल बम सेवा समिति ने उनसे संपर्क कर तिवारी मंदिर ग्राउंड में पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बाबाधाम रवाना होने से पहले वे सभी संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे। इस दौरान पीपल, बरगद, अमरूद, आंवला, गुलमोहर और अशोक के पौधे लगाए गए। वहीं स्थानीय लोगों ने लगाए गए पौधों को संरक्षित कर इसे बड़ा करने का प्रण लिया। वहीं बोल बम सेवा समिति के पिंकू चंद्रवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिशन 10 हजार पौधारिपन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना तथा आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण से मुक्त कराना है। आगे कांवरियों ने बताया कि बाबा को जल अर्पित कर यहां के बिसीसीएल के वरीय अधिकारी, आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबन्धन और सभी जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि के लिए विशेष रूप से प्रार्थना करेंगे ताकि ये सभी मिलकर कोयलांचल को प्रदूषित करने से बाज आये।