झरिया। बलियापुर प्रखण्ड अंतर्गत अलकडीहा पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागीय संबंधित कर्मी मौजूद थे। सैकड़ों ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे।
समस्या से जूझ रहें ग्रामीणें के लिए 25 योजनाओं को धरातल उतारने के लिए अलग अलग टेबल की व्यवस्था किया गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुषों के उज्जवल भविष्य स्वास्थ्य रहने के लिए कई प्रकार की टीकाकरण परिवार नियोजन बंध्याकरण, नेत्र जांच बिजली, पे जल,पशुपालन, श्रावित्री वाई फूले किशोर समृद्धी योजनाएँ , उद्योग विभाग, कल्याण विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आवास योजना, जन्म मृत्युं प्रमाण पत्र, वन विभाग,राशनकार्ड,मनरेगा, पेंशन आदि का लाभ लाभुकों को मिल सके। इसके लिए किसी भी आम नागरिक को ऑफिस का चक्कर न लगाना पड़े। जिसके तहत झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के दिशानिर्देश पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य के हर प्रखंड व हर पंचायत में कैम्प लगा कर गरीब दलित शोषित पिछड़ा आदि लोगों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है। जो तीन वर्षों से लगातार जारी है। इसका फायदा ग्रीमिणों के बीच मिल रही है। बलियापुर प्रखंड के सीओ रामप्रवेश कुमार, अपने पैर फैक्चर के बाद भी बैसाखी के सहारे जनता के लिए तत्पर्य दिखे। इसके अलावा दर्जनों आम व अन्य फलदार पौधें ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया। वहीं भाजपा बलियापुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी व कुलदीप साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब केवल दिखावे के लिए चुनावी हथकंडा हैं। भोले भालें ग्रामीण आज भी प्रखंड ऑफिस का चक्कर लगाते लगाते व बिचौलिए के चक्कर में थक चूके हैं।अलकडीहा पंचायत के ग्रामीण शांति देवी ने बताई कि कई साल से सरकारी आवास के लिए प्रखंड के चक्कर लगाते लगाते थक चूकी हूं। वहीं कई ऐसी वंचित महिलाओ ने बताई कि तिसरा थाना क्षेत्र में पीडीएस दुकानदारों द्वारा भोले भाले कई राशन कार्ड धारियों को पर यूनिट पांच किलो की जगह 4 केजी 500 ग्राम ही दिया जाता हैं। इसके अलावा रासन लेने के लिए बार बार चक्कर भी लगवाया जाता है।अधिकांश गरीब गुरबा का राशन कार्ड दूकानदार के पास हीं रख ली गई हैं। सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक योजनाए धरातल पर लाई जरुर जा रहीं हैं, मगर बिचौलिया,दलालों मुनाफा खोरों के आगे योजनाए धरातल पर सहीं तरह से गरिबों के बीच आज भी नहीं मिल पाती हैं। जिसके कारण अलकडीहा पंचायत के मुखिया शांति देवी उपस्थित थीं। मुखिया प्रतिनिधि सह पति संजय दास काफी भाग दौड में लगें दिखे। मौके बलियापुर प्रखंड के रामप्रवेश कुमार अंचलाधिकारी/प्रखंड बिकास पदाधिकारी डाक्टर प्रेमचंद साव पशुपालन मदन मोहन सिंह एमओ अजय कुमार पासवान बीएओ डाक्टर राहुल कुमार सी एच सी लक्ष्मी नारायण महतो बीस शुत्री उपाध्यक्ष बिशाल कुमार जैसवाल बी पी ओ हरे राम पासवान ग्राम रोजगार सेवक नेहा सिंह सीआई व अन्य समाजसेवी का योगदान सराहनीय रहा।