JHARIA | अंग्रेशन जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा भारत सरकार की योजना मेक इन इंडिया के तहत पूर्ण विवरण लोगों बीच दिया गया। सर्व प्रथम मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल, अरुण बंसल, मोहित अग्रवाल, एमएसएमई के सूचित कुमार जिला उद्योग के उदित चौधरी ने दीप प्रज्वललित कर किया। तत्पश्चात एसएसआई और एमएसएमई विभाग के अधिकारी द्वारा भारत सरकार की योजना मेक इन इण्डिया का पूर्ण विवरण दिया। जिसके तहत नए व्यापार, उद्योग की स्थपाना करने के साथ साथ आपके वर्तमान व्यापार, उद्योग सरकार और बैंक की मदद से बड़ा करने की जानकरी दी गयी। जिसमे समाज बंधु ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया था, इसके साथ ही साथ केनरा बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारी लोग मौजूद थे। झरिया शहर जो एक समय फिर से समस्या से झूझ रहा है। जिसमे मारवाड़ी सम्मेलन ने पुनः उद्योग लगाने के लिए पुनः एक शुरवात की है, जो की झरिया में पहली बार किया गया। यह एक सराहनीय पहल है जो झरिया को एक नयी संजीवनी देने का कार्य करेगा। मौके पर अजय अग्रवाल, सरवन अग्रवाल, राकेश हेलीवाल, अनिल अग्रवाल, महेश जालुका, नरेश अग्रवाल, दिनेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA :लोदना के नॉर्थ तिसरा परियोजना में बीसीसीएल कर्मियों का छठा दिन भी जारी धरना
हार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने बुधवार को नॉर्थ तिसरा 6 नंबर के समीप मजदूरों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि एकता और संघर्ष जारी रखें प्रबंधन को झुकना होगा और एमडीओ मोड का फैसला वापस लेना होगा। इस मामले में सीएमडी से भी बात करेंगे। चटर्जी ने कहा कि अभी का प्रबंधन नया तरीका से निजीकरण कर रहा है पहले जो भी काम होता था कम से कम यूनियन प्रतिनिधि या सलाहकार समिति से बात किया जाता था।
JHARIA | सेल कंपनी के जीतपुर कोलियरी स्टोर से लौह सामग्री लूट का प्रयास, सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के कारण भाग खड़े हुए अपराधी
JHARIA | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सेल कंपनी के जीतपुर कोलियरी स्टोर में रविवार की देर शाम को अपराधियों का…
JHARIA | 14 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को लेकर झरिया भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न
JHARIA | भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के निमित आगामी 14 जून को झरिया विधानसभा…