JHARIA | भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित लाभार्थी सम्मेलन आगामी 20 जून को भागा स्थित अनिल टाकीज ( पैलेस) निर्धारित है। जिसको लेकर शनिवार 17 जून की शाम कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में झरिया विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष,मंडल महामंत्री समेत कई नेता व कार्यकर्तागण की बैठक सम्पन्न हुई। मंचासीन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेष सिह, भाजपा जिला मंत्री सुमन अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष किशान मोर्चा के ध्रुव हरि,जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी राजकिशोर जेना ने बैठक मे लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम को किस प्रकार सफलता पूर्वक आयोजन किया जाए इस पर चर्चा की गई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई भी कार्यक्रम सफलता पूर्वक होता है तो उसका सारा श्रेय झरिया भाजपा के समस्त मोर्चाओ के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को ही जाता है। 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्षों के कार्यकाल मे कई योजनाओं का लाभ झरिया के लोगों को मिला है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड,आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना समेत कई योजनाओं से झरिया की जनता को लाभ मिला है या जो लोग ऐसे किसी योजनाओं से वंचित रह गए है वैसे सभी लोगों को कार्यक्रम स्थल तक किस प्रकार पोहचाया जाए इस बात पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वरूप भटाचार्य, दिलीप आडवाणी,अखिलेश सिंह,दिलीप भारती,अभिषेक पांडेय,अरिंदम बनर्जी,सुजीत सिंह संजय यादव, संतोष शर्मा, अशोक बर्णवाल समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Posts
BALIYAPUR | महिलाओं के स्वावलंबी होने से समाज का होता है विकास-धर्मजीत सिंह
JHARIA | स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी द्वारा बलियापुर प्रखंड के भागारामपुर गांव में मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण पुरा होने पर माताओं बहनों…
JHARIA | भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह रैना झरिया पहुंचे
JHARIA | केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश मे महा जनसंपर्क अभियान चला रही…