
DHANBAD | अंतरराष्ट्रीय पतंजलि योग दिवस की तैयारी को लेकर लगातार जन सम्पर्क चलाती हुई महिला योग गुरु बिंदिया देवी ने बताई की इस बार यहां भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने बताई की भूली योग केंद्र बुधनी हटिया में 21 को होने वाली शिविर में भी लोगों को अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया।श्रीमती बिंदिया ने आगे बताई की जिले के सभी योग केंद्र के सभी सदस्यों, सभी साधकों, सभी योग शिक्षकों, शिक्षिकाओं को सूचित किया जाता है कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर 18 जून रविवार को प्रातः 8.00 बजे रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन में एकत्रित होकर योग जागृति रैली में जो गांधी सेवा सदन से सीटी सेंटर तक जाएगी और फिर वापस गांधी सेवा सदन तक आयेगी। सभी इसमें शामिल होकर इस भव्य एवं विशाल योग रैली को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए और स्वामी जी के स्वास्थ्य भारत, समृद्ध भारत बनाने के सपनो को साकार करें।