DHANBAD | बस्ताकोला कोलडंप में जनता श्रमिक संघ व संयुक्त मोर्चा के बीच सहमति बनने के बाद 11 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से ट्रक लोडिंग का कार्य शुरू हुआ. सभी यूनियनों के मजदूरों ने लोडिंग के लिए आए 5 ट्रकों पर कोयाल लोड किया.
लोडिंग शुरू होने बेकार बैठे मजदूरों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. ज्ञात हो कि कोलडंप में ट्रक लोडिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा और जश्रसं के बीच विवाद के बाद 5 जुलाई को ट्रक लोडिंग को लेकर दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई थी. मारपीट और फायरिंग मजदूर दहशत में आ गए थे. उसके बाद से कोल डंप में ट्रकों पर लोडिंग बंद थी. मंगलवार को लोडिंग शुरू कराने जश्रसं के मनोज गोप, उपेंद्र सिंह, संयुक्त मोर्चा के विनोद सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, उमाशंकर चौहान, नीतीश पासवान, महेंद्र पासवान, नवल, बबलू सिंह सहित बड़ी में मजदूर पहुंचे थे. इधर, संयुक्त मोर्चा मे शामिल भाजयुमो जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि रवि मिश्रा, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रिंकू शर्मा, बस्ताकोला भाजपा मंडल महामंत्री संतोष रवानी, मंत्री रूपेश गुप्ता ने लोडिंग कार्य शुरू होने पर भाजपा नेत्री रागिनी सि़ह के प्रति आभार जताया है.