JHARIA | डीएवी बनियाहीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु स्वच्छता अभियान का शुभारंभ बीसीसीएल की तत्वाधान में किया गया। पहले दिन निबंध प्रतियोगिता तथा दूसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 6 के बच्चो ने भाग लिया। कक्षा 12 वी के छात्रों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती सोमा बनर्जी ने किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर विद्यालय प्राचार्य एस मोदक ने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की और साथ ही बच्चों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया।
Related Posts
CHHATH POOJA 2023 : भक्ति गीतों व रंग बिरंगे लाइटों के बीच छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
JHARIA : गौरा के सोभेला चुनरिया, घाटे चले हरसाई। गंगा जी के निर्मल पनिया, अर्घ्य देवे जाईब हम जरूर। आदि…
JHARIA : अज्ञात महिला के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
झरिया अंतर्गत सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखुटी पुराना पीएम बंगला पीछे झाड़ियों के बीच खेत में गुरुवार को अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
JHARIA : रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम को लेकर चला डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष सह कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जो पूरे देश को ऊर्जा देता है और लगातार विकास में भागीदारी निभा रहा है उस झरिया की गिनती देश का सबसे प्रदूषित शहरों में हो गई है। यहाँ के लोगों को सांसों पर भी आफत आ गई है । यहाँ के बच्चे नाना प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।