
JHARIA | धर्मशाला रोड स्थित झरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में सोमवार को सांप घुसने की सूचना पर ब्रांच में हड़कंप मच गया। बैंक के कर्मी से लेकर ग्राहकों में सुबह से ही डर का माहौल है। हालांकि बैंक के कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाई और साँप को पकड़ना भी चाहा लेकिन साँप बैंक के बैटरी रूम में घुस गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने बैटरी रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर सांप को निकालने के लिए स्नेक कैचर मंतोष को बुलाया । मंतोष बैंक के चारों ओर सांप को खोजा लेकिन सांप कही दिखाई नहीं पड़ा। उसके बाद मंतोष निकल पड़ा। बैंक के कर्मियों ने बताया कि जब तक सांप नहीं निकलता है। तब तक काम करने में डर लग रहा है। हालांकि बैंक में घुसे साँप किस प्रजाति का है।आकलन कोई भी कर्मचारी नही कर पा रहा था। समाचार लिखे जाने तक साँप नहीं निकला है।