Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादJHARIA | ढाई किलो चांदी व देशी पिस्टल के साथ पांच चोर...

JHARIA | ढाई किलो चांदी व देशी पिस्टल के साथ पांच चोर हुए गिरफ्तार, जेवर चोरों से चोरी का सामान खरीदना चाहता था दुकानदार

DHANBAD | बस्ताकोला निवासी जेवर व्यवसाई विजय शर्मा से केंदुआडीह थाना अंतर्गत गोधर कुर्मिडीह के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा किये गए लूटपाट की घटना का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस संबन्ध में सिटी एसपी अजित कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरबिंद कुमार बिन्हा के निर्देश पर बीते सोमवार को केंदुआ निवासी रिंकू भुइयां, न्यू दिल्ली धनसार निवासी दीपक कुमार और सूरज यादव, गोधर वाटर बोर्ड निवासी राहुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सभी ने मामले में शामिल अपने अन्य सहयोगी के नाम बताए और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने केंदुआ बाजार स्थित गणेश जेवेलर्स से चोरी की गई चांदी के जेवरात भी बरामद किया। इसके अलावे इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी में है।बताते चलें कि झरिया बीते 19 सितंबर को स्वर्ण व्यव्सायी विजय शर्मा अपने एक स्टाफ अमित वर्मा के साथ जेवेलर्स लेकर केंदुआ बाजार आये थे। यहां कई दुकानों में जेवेलर्स को दिखा कर वापस स्कूटी से लौट रहे थे. इसी क्रम में गोधर स्थित कुर्मिडीह के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधी स्कूटी को टक्कर मार कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान विजय खुद स्कूटी चला रहे थे जबकि उनका स्टाफ अमित झोले में जेवेलर्स लेकर पीछे बैठा था।इनके जमीन पर गिरते ही अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर झोला में भरे चांदी के सभी जेवरातों को लूट लिया। इसके बाद भुक्तभोगी ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की थी जिसके आधार पर कांड संख्या 111/2023 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023