JHARIA | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सीएफआरआई कालोनी में दुर्गा मंदिर के समीप निवासी पेपर एजेंट स्व शिवकुमार घोष के एकलौता पुत्र दीपंकर घोष 35 वर्ष का शव मंगलवार को सड़ी गली संदिग्ध अवस्था में फंदे में लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलने के बाद जोरापोखर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। घटना के समय मृतक घोष अपने घर में अकेला था। मालूम हो कि दीपंकर कि विवाह आठ वर्ष पहले बर्दमान जिला में हुई थी । मृतक शराब सेवन करने का आदि था। उसे एक छः वर्ष का एक लड़का हैं । शादी के बाद दीपंकर अपने पेपर विक्रेता एजेंट पिता शिवकुमार घोष का पेपर वितरण में हाथ बंटाता था। पिता कि तीन वर्ष पूर्व मृत्य हो जाने के पश्चात दीपंकर सीएफआरआई के ठेकेदार सिंदरी निवासी मनोज मिश्रा के अधीन साफ सफाई का काम करने लगा। इस दौरान दीपंकर का शराब सेवन करने कि आदत ज्यादा हो गई ।शराब पीने से मना करते करते पत्नी भी आजिज हो गयी थी। विवश होकर पत्नी ने पति के आदत से तंग आकर वह अपने बच्चा को लेकर पति को छोड़कर डेढ़ वर्ष से अपनी मायके में जाकर रहने लगी। इधर शराब कि ज्यादा सेवन करने के चलते दीपंकर काम पर जाना बंद कर दिया। जिससे खिन्न होकर ठेकेदार ने भी एक महीना पहले दीपंकर को काम से हटा दिया। इनसब मामलों को लेकर दीपंकर हमेशा मानसिक तनाव में रहने लगा। इस दौरान लगभग एक सप्ताह पहले साथ रह रही अपनी मां को अपने गांव पहुंचा दिया । आज सुबह उसके घर से बदबू आने का गंध आने पर लोगों ने संदेह व्यक्त करते हुए मामले कि सूचना पुलिस को दिया। पुलिस द्वारा घर का दरवाजा खोलने पर दीपंकर घोष का शव फंदे से लटकता हुआ जब्त किया। शव कि स्थिति को देखने से लगा कि दीपंकर ने संभवतः दो तीन दिन पहले मानसिक तनाव में आकर शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
Related Posts
JHARIA | प्रदूषण के विरोध में 12 वां दिन हस्ताक्षर अभियान रहा ज
JHARIA | शहर में विकराल रूप ले चुके प्रदूषण के विरोध में लागतार चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के आज…
JHARIA | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी प्रदेशों से संग्रहित पवित्र मिट्टी से राष्ट्रीय स्तर पर अमृत वाटिका का होगा निर्माण:रागिनी सिंह
DHANBAD | जिस मिट्टी के कण कण में देशभक्ति का जज्बा बसा हो वह मिट्टी अब अमृत कलश के साथ…