
JHARIA | जोरापोखर अंतर्गत भौंरा ओपी और सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी, कालीमेला, लालबंगला और डुंगरी दामोदर नदी घाट से रात-दिन बालू की चोरी जारी है। दर्जनों ट्रैक्टरों से भारी मात्रा में बालू की चोरी कर बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इससे झारखंड सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिसको देखते हुए भौरा ओपी पुलिस ने मंगलवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले आई। उक्त ट्रैक्टर बबलू मोदक का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के काली मेला दामोदर घाट और भौरा जहाजटांड़ के इन घाटों से रोजाना सैकड़ो ट्रैक्टर से अधिक की बालू चोरी की जा रही है। नदी घाटों से बालू की चोरी कर झरिया और इसके आसपास क्षेत्रों में चार से पांच हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर बेचा जाता है। जिससे झारखंड सरकार को लाखों करोड़ों का नुकसान हो रहा हैं। दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बालू चोरी के धंधे में लगे हैं। अधिकांश ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के होते हैं। सूत्रों की मानें तो झरिया और इसके आसपास क्षेत्रों में सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्य में चोरी के बालू का उपयोग खूब हो रहा है। इसकी जानकारी खनन विभाग को भी है। बावजूद वे गंभीर नहीं हैं। इसके कारण बालू तस्कर मालामाल हो रहे हैं। नदी बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने का फायदा भी बालू तस्कर उठा रहे हैं। बताते हैं कि भौरा क्षेत्र के रहने वाले रामचंद्र नामक व्यक्ति अवैध बालू तस्कर का सरगना है।