JHARIA : डियूटी के दौरान हाजिरी बनाकर घर जा रहे बीसीसीएल कर्मी सड़क दुर्घटना में हुआ घायल

झरिया। बस्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत दोबारी कोलियरी में जेनरल मजदूर( हेल्पर) के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार महतो मंगलवार को जनरल शिफ्ट में बायोमेट्रिक मशीन द्वारा हाजिरी बनाकर वापस अपने घर सुरंगा पारबाद बाइक संख्या जेएच10सीटी-6498 से जा रहा था। इस दौरान तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही टोयोटा कार जेएच10सीसी-1536 के चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया।जिसमे मुकेश का दाया पैर टूट गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे उठाकर निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसके पैर की गंभीर स्थिति देखते हुए सहकर्मियों ने केंद्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया। वही भीड़ को चकमा देकर टोयोटा कार घटनास्थल से भागने में सफल रहा। कुछ कर्मियों ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बनाकर किसी काम से वापस अपने घर जा रहा था, जिसमें यह दुर्घटना घट गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही दोबारी कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक बीडी सिंह घायल मुकेश का हाल-चाल जानने के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद पहुंचे।
कार्मिक प्रबंधक बी डी सिंह ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन के कंपनी मे लागू होने से डियूटी मे लपरवाही करने वाले कर्मियों की भांडा फूट रही है । आज भी बहुत ऐसे मजदूर हैं जो डियूटी तो आते हैं लेकिन मशीन द्वारा हाजरी बनाकर अपने आवास चलें जाते हैं फिर सात घंटे बाद डियूटी से आउट कराने के लिए ऑन द स्पॉट आते हैं। ऐसे कर्मियों को चिन्हित किया जायेगा जो हाजिरी बनाकर गायब रहते हैं उनपर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *