November 29, 2023

DHANBAD | गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर झरिया के नीचे कुल्हि में मुस्लिम युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 55 लोगों ने रक्तदान किया।आयोजनकर्ता अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में रक्तदाता स्वेक्षा से आते हैं और रक्तदान करते हैं।

बताया कि विशेष कर ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य पर शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है यह है कि जिस प्रकार हमारे नबी मुहम्मद साहब ने अपने आसपास या फिर मदद की आस लिए उनके पास पहुंचने वाले लोगों की हमेशा मदद की साथ ही पूरे विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाया उसी प्रकार हम युवा भी उनके बताए मार्गों पर चलते हुए रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचा सकें। आज के दिन इस मार्ग से गुजरने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी में हजारों की संख्या में बड़ो के साथ साथ युवा और बच्चे भी शामिल होते हैं, बच्चे भी रक्तदान करता देखें ताकि वे भी भविष्य में रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित हों। रक्त संग्रह करने के लिए धनबाद ब्लड बैंक के शमशाद आलम, चितरंजन, चैताली कुमारी उपस्थित थे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने अखलाक अहमद,, मन्नवर सोलंकी , रईस रज़ा, मो इकबाल, dr मनोज सिंह, Dr सबा खान, मुख्तार खान, अंसार अली खान, रिजवान शेख, मो इनाम , मो अशिफ, मो सोहेल, मो नसीम, मो नदीम, सब्बीर हुसैन, अशफाक हुसैन , तौसीफ राजा, अकीब रजा खान, सद्दाम खान, आफताब अंसारी, सादक आलम सराहनीय योगदान रहा।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *