JHARIA | जामाडोबा जल संयंत्र में शनिवार को बिजली तार के टूटने के चलते लगभग छः घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से दो फिल्टर प्लांटों में जल भंडारण कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। जिससे झरिया व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक जलापूर्ति हुई। झमाडा कर्मियों ने बताया कि शनिवार दिन 11 बजे के लगभग जामाडोबा विद्युत सब स्टेशन से जल संयंत्र आनेवाली तार जामाडोबा कॉलेज के निकट बिजली खम्भे के समीप पिन और इंसुलेटर पंचर होने के कारण विधुत आपूर्ति बाधित हो गई । लगभग छह घंटे तक कर्मियों द्वारा बिजली कि तकनीकी खराबियों को दुरुस्त कर पाँच बजे से बिजली कि आपूर्ति कि गयी। बिजली कि आपूर्ति के पश्चात जल भंडारण का कार्य शुरू हुआ। कर्मियों ने बताया कि देर शाम तक झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाएगी। जलापूर्ति की बेहतर व्यवस्था के लिए झमाडा प्रबंधन व जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं हैं।
बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जल भंडारण कार्य प्रभावित होता है। जिसके कारण जलापूर्ति प्रभावित होने के बाद लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। बिजली कि परेशानी के बावजूद झमाडा कर्मी मेहनत कर झरिया में जलापूर्ति करते हैं। देर शाम तक झरिया, डिगवाडीह, पाथरडीह क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी। नियमित जलापूर्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं। -पंकज झा , कार्यपालक अभियंता झमाडा।