September 29, 2023

JHARIA | पवार प्लांट से कोयला डिस्पैच का नमूना का जिम्मा सिंफर को कोल इंडिया के तीन इकाइयों द्वारा दिया गया था। नमूना के मामले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद धनबाद सीबीआई ने शुक्रवार को मामले में नामजद आरोपी सिमफ़र डिंगवाडीह के मुख्य वैज्ञानिक एके सिंह के आवास और कार्यालय में एक साथ एसपी पीके झा के नेतृत्व में टीम ने छापामारी किया। लगभग बारह घंटे तक कि गयी छापामारी से सिमफ़र कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। छापामारी के दौरान आरोपी एके सिंह को उसके आवास से हिरासत में लेकर कार्यालय में लाकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई कि टीम छापामारी के दौरान आवास और कार्यालय से लगभग चार बैगो में दस्तावेजों को जब्त किया है। हालांकि सीबीआई के अधिकारियों ने वैज्ञानिक सिंह को हिरासत में लेने कि पुष्टि फिलहाल नहीं किया है। मामला लगभग एक सौ चालीस करोड़ में भ्रष्टाचार करने से जुड़ा हुआ है। जिसमें एके सिंह पर 9 करोड़ चार लाख एकतीस हजार 33 7 रुपैया का कमीशन खोरी करने का आरोप लगा है । इसी मामले में सिमफ़अर के पूर्व निदेशक पीके सिंह को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। मालूम हो कि कोल इंडिया के बीसीसीएल ,सीसीएल और ईसीएल से पावर प्लांट को डिसपेच कि जानेवाली कोयला कि सेमपलिन्ग के लिए सिमफ़अर को सरकार के आदेश पर अधिकृत किया गया था। आरोप के अनुसार कोल इकाइयों से उच्च श्रेणी के कोयले को लो ग्रेड का कोयला सेमपलिन्ग कर पावर प्लांट को लाभ पहुंचाने के मामले को कोल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया था। मामले को सीबीआई के हाथ में देने के बाद सीबीआई ने जांचों प्रांत सिमफ़र के दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कि प्रक्रिया में जुट गयी थी । इसी को लेकर आज सुबह से ही टीम मुख्य वैज्ञानिक एके सिंह के आवास और बंगला पर छापामारी कि गई है।
मामला कोल इंडिया से कोयला डिसपेच में सेमपलिन्ग में गड़बड़ी करने से जुड़ा है। मामले में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कि जा चुकी है। जांच चल रही है।-पीके झा, एसपी,सीबीआई धनबाद

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *