
JHARIA | झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने झरिया टाटा डिविजन के मुख्य प्रबंधक प्रशासन कर्नल भवानी सिंह से वार्ता कर रमजानपुर आलमनगर की जन समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य रुप से पिट वाटर, बिजली सफाई संबंधी समस्याओ पर बात रखी गई । इस दौरान पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाने के लिए भी वार्ता हुई। मुख्य प्रबंधक प्रशासन कर्नल भवानी सिंह ने अभिलंब निदान करने का भरोसा दिया। साथ में शाने रहमत, मुर्शिद अंसारी मौजूद थे।