झरिया। कॉ यमुना सहाय स्मृति भवन लोदना के प्रांगण में मंगलवार को बाकूड़ा से नौ बार सांसद रहे कामरेड वासुदेवाचार्य का प्रथम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भारत कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी झरिया लोकल कमेटी द्वारा किया गया। सर्व प्रथम कामरेड आचार्य के तस्वीर पर सीपीएम धनबाद जिला कमेटी के वरिष्ठ साथी कामरेड सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कामरेड आचार्य साहब के तस्वीर पर मालार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही कां. वासुदेवाचार्य अमर रहे, कामरेड वासुदेवाचार्य हम तुम्हें नहीं भूलेंगे, छात्र नौजवान मजदूर किसान महिलाओं की आवाज कॉमरेड वासुदेव आचार्य अमर रहे, सच्चे जन कां. वासुदेवाचार्य हम तुम्हें नहीं भूलेंगे आदि गगन भेदी नारे लगाए गए।
झरिया लोकल कमेटी के सचिव कामरेड भगवान दास पासवान ने फूल चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कामरेड झरिया लोकल कमेटी के सचिव विनोद पासवान, धर्मराज धांडी सुरेश पासवान, रीना पासवान, सुरेंद्र पासवान, प्रजा पासवान, नौशाद अंसारी, कुंदन पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता झरिया लोकल कमेटी के सचिव भगवान दास पासवान ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कां. वासुदेव आचार्य बांकुड़ा से लगातार नौ बार सांसद रहे और वह आम जनता गरीब गुरुवा मेहनतकशों के बीच में ज्यादा समय बिताते थे। यही कारण था की लगातार नौ बार बांकुड़ा से सांसद बनते थे। हम लोग भी झरिया अंदर में चाहे वह विस्थापन का सवाल हो ट्रेड यूनियन का संघर्ष हो या संयुक्त मोर्चा का कोई आंदोलन हो ऐसी कोई भी विकट परिस्थिति में हम लोग आचार्य साहब के पास जाते थे तो आचार्य साहब तुरंत हम लोगों के पास चले आते थे और हमारी आवाज बन कर लोकसभा में हमारी समस्याओं को उठाते थे और निदान भी करते थे। ऐसे महान हस्ती की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है जो हम लोगों ने खोया है इससे हमारी पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है साथ ही साथ हम ऐसे महान हस्ती को कभी भूलेंगे नहीं और कॉमरेड वासुदेव आचार्य हमारे बीच आदर्श बनकर हमेशा रहेंगे। उनके दिखाए हुए रास्ते पर हम लोग चलकर समाज के अंदर में जनकल्याण काम करने का काम करेंगे और समाज के अंदर से कूड़ा कचरा को साफ करने का काम करेंगे जो हमारे देश समाज के अंदर में जातिवाद धर्म बाद भाषा बाद का बात विवाद फैला करके हमारे समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं।