JHARIA | लोदना क्षेत्र के जयरामपुर क्षेत्र में एक सप्ताह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप, भड़के ग्रामीण, किया सड़क जाम

JHARIA | बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के जयरामपुर क्षेत्र में मोटर पंप कि खराबी के चलते एक सप्ताह से पिटवाटर कि आपूर्ति ठप है। भीषण गरमी में लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। खराब मोटर कि मरम्मती को प्रबंधन ने अभीतक मोटर खुलवाकर मिस्त्री को भेजा नहीं गया है। इससे भड़के ग्रामीणों ने जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के तत्वाधान में मंगलवार को सुबह से ही साउथ तिसरा रेलवे गेट के समीप सड़क जाम कर दिया। बच्चा गुट के सड़क जाम आंदोलन के चलते पावर हाउस को होनेवाली कोयला कि ढुलाई बाधित हो गयी है। आंदोलन से हरकत में आ प्रबंधन ने तत्काल मोटर को मरम्मती कराने कि कवायद तेज कर दिया । पीओ एके पाण्डेय ने कहा कि पानी से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिHकD तौर पर टैंकर से पानी आपूर्ति कराने कि व्यवस्था कि जा रही है। अतिरिक्त मोटर कि भी व्यवस्था कि जा रही है। इधर बच्चा गुट के समर्थक पानी कि समस्या के अलावे प्रदूषण नियंत्रण, सड़क मरम्मती, आउटसोर्सिंग परियोजना में क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने आदि मुद्दों के समाधान के लिए प्रबंधन के साथ वार्ता करने को अड़े हुए है। संघ के नेता रामबाबू सिंह ने कहा कि उनकी मांगें जनहित से जुड़ा हुआ हैं। पिछले बार प्रबंधन ने झूठा आश्वाशन देकर आंदोलन खत्म कराकर छलने का काम किया था । इसबार जबतक मांगें पुरी नहीं होती तबतक संघ का आंदोलन अनवरत जारी रखने कि बात कही। आंदोलन के बारह घंटे बीत जाने के बाद भी समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने कोई वार्ता नहीं किया हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम आंदोलन जारी हैं। मौके पर रुपक सिन्हा, रामबाबू सिंह, समरजीत सिंह, रवि थापा, गौरव चक्रवर्ती, राधे श्याम यादव, कन्हैया चौहान, ललन कुमार, रवि यादव, मोनू पासवान, नितिश हिन्दुस्तानी, विकास सिंह, चीकू सिंह, राहुल सिंह, दीपक सिंह आदि थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *