
JHARIA | झरिया में विकराल रूप ले चुके प्रदूषण के खिलाफ झरिया बाटा मोड़ गणेश चौक के समक्ष आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान कि शुरुआत की गई पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि झरिया के हजारों लोगों का हस्ताक्षर युक्त जन आवेदन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भेज कर त्राहिमाम संदेश देने का काम करेंगे और शहरवासी को हो रहे गंभीर परेशानी से अवगत कराएंगे वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सारे नियमावली का उल्लंघन कर आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी कर रही है। मनीषा केसरी ने कहा कि हम लोगों को सांस लेना भी दुश्वार हो गया है अमृता बरनवाल ने कहा कि झरिया के नारकीय हालात के जिम्मेदार बीसीसीएल है। हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता मद्धेशिया समाज के जुनू गुप्ता झरिया नागरिक संघ के राजू वर्मा केसरवानी पंचायत के दिनेश केसरी, विनोद केसरी, त्रिलोकी प्रमाणिक, मोहम्मद इम्तियाज, रंजीत गुप्ता, दीपक गुप्ता, संतोष शर्मा, पारोमिता सेन, रवि वर्मा, आरडी बर्मन, बंटी वर्मा, विनोद साव, मिथिलेश राय, प्यारे लाल विश्वकर्मा, अजय शर्मा, अनिल साव, हरी प्रसाद साहू, बसंत सेन, अमृता बरनवाल, जितेंद्र बरनवाल, नरेश साव, संतोष गुप्ता, महेश जी, उदय बर्मन, अनिल पोद्दार एवं दर्जनों लोग शामिल थे।