झरिया : रविवार को झरिया रोड झरिया,धनुआडीह में ओबीसी,एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक की बैठक मनीष यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य एससी/ एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के समुचित उत्थान की चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा आज भी हमारा शोषण और दोहन किया जा रहा है।राजनीतिक दल हमलोंगों का इस्तेमाल करते आ रही है जबकि हमलोग समाज में बहुसंख्यक है फिर भी हमें हमारे अधिकार से वंचित किया जा रहा है। आज स्थानीय कम्पनियों में हमारे भाइयों से 12 घण्टे काम लेकर 8 घन्टे की मजदुरी दी जा रही है। हमलोंगों की मांग है कि एससी एसटी ओबीसी के संख्या के आधार पर आरक्षण व टिकट दिया जाय। क्योंकि मत हमारा और राज किसी और का ऐसा हमलोग नहीं होने देंगें क्योंकि हमलोगों में जागरुकता आ चुकी है और अब धांधली शोषण और दबंगई नहीं चलेगी। बैठक का सफल संचालन गोपाल यादव ने किया। आर. के प्रसाद, महेन्द्र गोप (अधिवक्ता), उचित महतो, राजाराम महतो, राम जनम यादव, मनीष यादव, रामप्रवेश यादव एवं अन्य ने विभिन्न मुद्दों एवं मांगों पर विचार रखें।
Related Posts
JHARIA : लोदना एरिया के कुजामा में नेताजी के संरक्षण में चल रहा था कोयले का अवैद्ध कारोबार, सीआईएसपी ने छापेमारी कर किया सौ टन कोयला जब्त, अवैद्ध कारोबारियों में मचा हड़कंप
काली मंदिर स्थित एक हाइवा कोयला और कुजामा बिजली घर के पीछे छापामारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया गया। लगभग 100 टन कोयला जब्त किया। वहीं कोयला चोरों को छापामारी की भनक लगते ही घटना स्थल से भागने में सफल रहे।
JHARIA : श्री झरिया-धनबाद गौशाला बस्ताकोला में दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला का हुआ आयोजन
झरिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से श्री झरिया धनबाद गौशाला बस्ताकोला में दो दिवसीय…