झरिया : रविवार को झरिया रोड झरिया,धनुआडीह में ओबीसी,एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक की बैठक मनीष यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य एससी/ एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के समुचित उत्थान की चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा आज भी हमारा शोषण और दोहन किया जा रहा है।राजनीतिक दल हमलोंगों का इस्तेमाल करते आ रही है जबकि हमलोग समाज में बहुसंख्यक है फिर भी हमें हमारे अधिकार से वंचित किया जा रहा है। आज स्थानीय कम्पनियों में हमारे भाइयों से 12 घण्टे काम लेकर 8 घन्टे की मजदुरी दी जा रही है। हमलोंगों की मांग है कि एससी एसटी ओबीसी के संख्या के आधार पर आरक्षण व टिकट दिया जाय। क्योंकि मत हमारा और राज किसी और का ऐसा हमलोग नहीं होने देंगें क्योंकि हमलोगों में जागरुकता आ चुकी है और अब धांधली शोषण और दबंगई नहीं चलेगी। बैठक का सफल संचालन गोपाल यादव ने किया। आर. के प्रसाद, महेन्द्र गोप (अधिवक्ता), उचित महतो, राजाराम महतो, राम जनम यादव, मनीष यादव, रामप्रवेश यादव एवं अन्य ने विभिन्न मुद्दों एवं मांगों पर विचार रखें।
Related Posts
Jharia | 80 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना, रवानगी से पूर्व हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप लगाए पेड़
इस बाबत यूथ कान्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कांवरिया बोल बम सेवा समिति ने उनसे संपर्क कर तिवारी मंदिर ग्राउंड में पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बाबाधाम रवाना होने से पहले वे सभी संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे।
JHARIA : कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा व दीवा दिपावली को लेकर सोमवार को अहले सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में महिला पुरुषों व यूवतियों के साथ साथ छोटे बड़े नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया गंगा स्नान
JHARIA : ‘हर घर जल-नल’ के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी के निरीक्षण करने झरिया माडा काॅलोनी पहुंचे नगर आयुक्त सह माडा एमडी, कार्यरत अधिकारियों को दिया कई दिशा-निर्देश
झरिया के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना शुरू से ही एक बड़ी समस्या रही है. ऐसे में शहर के लोगों के घरों तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना काफी कारगर साबित होती. भारत सरकार ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपने फंड का उपयोग कर 2019 में हर घर नल जल योजना भी शुरू की है. लेकिन झरिया में इस योजना की गति बहुत धीमी है।