झरिया : रविवार को झरिया रोड झरिया,धनुआडीह में ओबीसी,एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक की बैठक मनीष यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य एससी/ एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के समुचित उत्थान की चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा आज भी हमारा शोषण और दोहन किया जा रहा है।राजनीतिक दल हमलोंगों का इस्तेमाल करते आ रही है जबकि हमलोग समाज में बहुसंख्यक है फिर भी हमें हमारे अधिकार से वंचित किया जा रहा है। आज स्थानीय कम्पनियों में हमारे भाइयों से 12 घण्टे काम लेकर 8 घन्टे की मजदुरी दी जा रही है। हमलोंगों की मांग है कि एससी एसटी ओबीसी के संख्या के आधार पर आरक्षण व टिकट दिया जाय। क्योंकि मत हमारा और राज किसी और का ऐसा हमलोग नहीं होने देंगें क्योंकि हमलोगों में जागरुकता आ चुकी है और अब धांधली शोषण और दबंगई नहीं चलेगी। बैठक का सफल संचालन गोपाल यादव ने किया। आर. के प्रसाद, महेन्द्र गोप (अधिवक्ता), उचित महतो, राजाराम महतो, राम जनम यादव, मनीष यादव, रामप्रवेश यादव एवं अन्य ने विभिन्न मुद्दों एवं मांगों पर विचार रखें।
Related Posts
JHARIA | भाजपा नेत्री तारा देवी के नेतृत्व में पूजा समिती के सदस्यों ने छठ वर्तियों के बीच किया कद्दू का वितरण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | लोक आस्था का चार दिवसीय छठ…
JHARIA | वेतन की मांग को लेकर सहिया व सहिया साथी का धरना जारी, रसोईया संध ने दिया समर्थन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | वेतन की मांग को लेकर सहिया…
JHARIA : झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण एवं जनमानस पर दुष्प्रभाव पर हुआ मंथन, विधायक सरयू रॉय ने रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों का पीठ थपथपाया
सबसे पहले विधायक सरयू रॉय ने पिछले दिनों दोनों संस्थाओं द्वारा रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पीठ थपथपाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या को लेकर अब यहां के लोग जागरूक हो गए हैं। अब हमें संबंधित पदाधिकारियों को संवैधानिक तरीके से घेरने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम में बैठे प्रबुद्ध नागरिकों से कहा कि अब सबसे पहले आप एक एक चीज को परिभाषित कीजिये के किन किन कारणों से प्रदूषण हो रहा है। अगर ओबी से प्रदूषण हो रहा है तो इसकी जिम्मेवारी बीसीसीएल पर डालनी होगी। अगर पर्यावरण मंजूरी के लिए यहां के उपायुक्त और एसडीओ की जिम्मेवारी तय करनी होगी।