JHARIA | पानी-बिजली की समस्या झेल रहे जामाडोबा रमजानपुर के लोगों ने सड़क जामकर झामाडा के खिलाफ किया प्रदर्शन

JHARIA | पिछले छः दिनों से झमाडा से जलापूर्ति नहीं हो रही है। पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ हैं। झमाडा कि विभागीय लापरवाही के चलते आए दिन जलापूर्ति कि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन होते रहती हैं। बिजली व्यवस्था में भी लगातार तकनीकी गड़बड़ियां आती रहती हैं, जिसका खामियाजा तथा जनता के आक्रोश का कोपभाजन झामाडा को बनना पड़ता है। झामाडा और विद्युत विभाग कि लापरवाही के चलते झरिया कि जनता को एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा हैं। लोगों का धैर्य जवाब देने लगी है। बुधवार को जामाडोबा रमजानपुर के लोगों ने काली मंदिर के समीप सड़क जामकर झामाडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि एक सप्ताह से पानी के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में कोई चापानल एवं कुंआ भी नहीं हैं। टाटा कंपनी भी कंपनी कि ओर से पिट वाटर कि आपूर्ति मे सहयोग नहीं देती हैं। जिसके कारण पासनी के लिए लोगों का हाल बेहाल हो गया हैं। दुसरी ओर पानी बिजली उपभोक्ता मंच शालीमार के लोगों ने कांग्रेस नेता शमशेर आलम, पत्रकार शुभाशीष राय ,समाजसेवी किशोर कुमार के नेतृत्व में आज जोरापोखर थाना प्रभारी बिनोद उरांव से मिलकर झामाडा कर्मियों पर जलापूर्ति कराने में विभागीय लापरवाही बरतने का आरोप लगा शिकायत पत्र देकर थाना मोड़ पर नौ जुलाई को धरना देने कि चेतावनी दिया हैं। प्रभारी ने झमाडा अधिकारियों से वार्ता कर जलापूर्ति नियमित कराने का लोगों को आश्वासन दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *