JHARIA : रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम को लेकर चला डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान

DHANBAD : रान फ़ॉर क्लीन एयर को लेकर लगातार सभी स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने नाम और तश्वीर के साथ पोस्टर पोस्ट कर कार्यक्रम में भागीदारी की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अभियान के सदस्यों ने झरिया बाजार के 4 नम्बर धर्मशाला रोड से शुरुआत कर मेनरोड, शिवमंदिर रोड, गाँधी रोड, कपड़ा पट्टी, सिंदुरिया पट्टी, पूजा पट्टी, बटामोड, शब्जी पट्टी, सोना पट्टी, से लक्षमनिया मोड़ तक सभी दुकान में जा कर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया तथा हैंडविल देकर कार्यक्रम में भाग लेने का अपील किया। मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष सह कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जो पूरे देश को ऊर्जा देता है और लगातार विकास में भागीदारी निभा रहा है उस झरिया की गिनती देश का सबसे प्रदूषित शहरों में हो गई है। यहाँ के लोगों को सांसों पर भी आफत आ गई है । यहाँ के बच्चे नाना प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे वायु प्रदूषण से प्रभावित हो कर दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। दूसरी तरफ बीसीसीएल एवं जिम्मेवार अधिकारी दोहन करने में लगे हुए हैं। अगर कोयला खनन में मानकों का पालन करें तो झरिया के लोगों को शुद्ध वातावरण में सांस लेने का मौका मिल सकता हैं।  उन्होंने लोगों से अपील किया  कि 14 दिसम्बर को झरिया में ऐतिहासिक दौड़  रन फ़ॉर क्लीन एयर में  सड़कों पर उतारें ताकि जिम्मेवारों की निद्रा टूटे और झरिया हित में कार्य करें। मौके पर उपस्थित दिलीप आडवाणी ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ इस लड़ाई में सभी वर्ग के लोग उत्साह से लगे हैं। जनसंपर्क में ऐसा प्रतीत हुआ कि यह अभियान पूरे धनबाद को एक नया संदेश देगा। जनसंपर्क अभियान में राजकुमार अग्रवाल, ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, युथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, दिलीप आडवाणी, सत्यनारायण भोजगढ़िया, मोनू खान मुख्य रूप से उपस्थित

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *