JHARIA : ‘RUN FOR CLEAN AIR’ का आमंत्रण लेकर झरिया विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल

धनबाद : झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर  को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह से मिला एवं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । विधायक ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने पर सहमति जताई । 
झरिया में वायु प्रदूषण की स्थिति का उल्लेख करते हुए आवेदन दे कर इस मुद्दे को  विधानसभा के पटल पर रखने की अपील की गई ।  आवेदन में कहा गया कि झरिया के चारो तरफ आउटसोर्सिंग के तहत कोयला की खुली खदानों मे खनन चल रही है जिसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है । जला हुआ कोयला का राख ओवर बर्डेन के साथ शहर की घनी आबादी के नजदीक गिराया जा रहा है ।  ऊँचाई पर सुखी राख गिरने के कारण धूल कण उड़ कर शहर में प्रदूषण फैला रहा है जिसके कारण यहाँ के निवासी गंभीर बिमारीयों के शिकार हो रहे हैं। प्रदूषण के कारण लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का हास हो रहा है और लोग स्वांस संबंधित बिमारीयाँ, अस्थमा, न्युमोकोनोसिस, टीवी., कैंसर, मानसिक तनाव जैसी बिमारीयों से ग्रसित हो रहे है। गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। यहाँ के लोगों का औसत उम्र भी कम हो रहा है । प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि ओ बी को पानी के साथ गिराया जाए तो प्रदूषण को रोका जा सकता है । झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि मैं पहले भी प्रदूषण के मुद्दे को विधानसभा में उठाई हूँ । यह एक गंभीर मामला है इसलिए झरिया में वायु प्रदूषण की स्थिति को झारखंड विधानसभा में पुनः उठाउंगी । विधायक ने कहा 14  दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में मैं जरूर आऊंगी। इस जागरूकता कार्यक्रम में आम लोगों को बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए । प्रतिनिधि मंडल में ग्रीन लाइफ झरिया के डॉ मनोज सिंह, संस्था युथ कॉन्सेप्ट के अखलाक अहमद, चौबीस घंटे आई केयर के डॉ दिलीप कुमार, मुख्य रूप से थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *