JHARIA | सांप्रदायिक कारपोरेट फासीवाद के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने किया बैठक

23 जून को चलेगा गरीब गुरबा संपर्क आभियान:शिवबालक पासवान

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

JHARIA | झरिया एस यू सी आई(सी) कार्यालय में रविवार को वामपंथी पार्टियों की एक आवश्यक बैठक कामरेड अनिल बाउरी के अध्यक्षता में किया गया। संप्रदायिक कारपोरेट फासीवादी के खिलाफ पिछले दिन कन्वेंशन किया गया था। उसकी समीक्षा बैठक की गई। बैठक में चिंता जाहिर किया गया कि धनबाद जिला में अपराधियों के ऊपर प्रशासन अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल है, प्रशासनिक लापरवाही कर हेमंत सोरेन सरकार को प्रशासनिक लापरवाही दिखलाने का प्रयास कर रही है, दिनदहाड़े हत्या डकैती कोयला चोरी, यह आम बात हो गई। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की प्रसंपत्ति कौड़ी के भाव बेच रहा है। नया कोई उद्योग आसार नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी से युवा तरस रहे हैं उन्हें संप्रदाय की घुट्टी पिलाकर देश की एकता और अखंडता, भाईचारा पर कुठाराघात की जा रही है। यह सरकार हिटलर शाही सरकार है, क्योंकि जर्मनी में जर्मनी की जनता को दूसरे समुदाय के खिलाफ वहां भी फिल्मों द्वारा लोगों की मानसिकता में ज़हर घोल दिया था।उसी फार्मूले को आज देश में फिल्में दिखकर समुदाय के बीच दूरी बनाने का काम यह सरकार कर रही है ऐसे वक्त में वामपंथी पार्टियों ने फैसला लिया है जनता के साथ सीधा संपर्क अभियान किया जाएगा। आने वाली 23 जून को भौरा स्टेशन के समीप गरीब गुरबा के बीच अभियान चलाया जाएगा और वहां की पूरी सामाजिक स्थिति और आर्थिक स्थिति को अध्ययन की जाएगी जिसमें तमाम पांचों बम पंथी पार्टियों के डीलरशिप मुख्य रूप से रहेंगे। बैठक में सीपीआई (एम) शिव बालक पासवान, फारवर्ड ब्लाक के मोहम्मद यूनुस अंसारी, एमसीसी के रामप्रवेश यादव, एस यू सी (सी)आई के अनिल बाउरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *