झरिया। लोदना ओपी अंतर्गत लोदना चालिस धौडा स्थित उप्पर कुजामा निवासी हिरो बाउरी , 30 वर्षीय सोमवार को अपनी घर में लगी लोहे की एंगल के सहारे फांसी के फंदे बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना लगभग पांच बजे की है मृतक हीरो की शादी 3 माह पूर्व हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया की मौत का कारण पारिवारिक विवाद था जिसके कारण अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना के समय हिरो अपने रुम मे अकेला था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में हिरो बाउरी को फांसी के फंदे से उतारते हुए धनबाद के पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने श्री बाउरी को मृत घोषित कर दिया। श्री बाउरी ने अपने पीछे माता पिता के आलावे तिन भाई के साथ तिन माह पूर्व नव विवाहित आई पत्नी को छोड़ कर चला गया। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता अजित बाउरी कुजामा साइडिंग में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत है ।
JHARIA : तीन माह पूर्व शादी रचाने वाले यूवक ने फांसी लगाकर किया जीवन लीला समाप्त
