JHARKHAND | 80 बिरसा केंद्र शुरू, तीन माह में रोजगार नहीं तो मिलेगा भत्ता

RANCHI | झारखंड के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को सारथी योजना के तहत बिरसा योजना की शुरुआत की। पहली बार प्रखंड स्तर पर 80 बिरसा केंद्र खोले गए, जहां युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद तीन महीने में रोजगार नहीं मिला तो उन्हें एक साल तक हर महीने एक हजार रुपए रोजगार प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। युवतियों, महिलाओं, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर के लिए प्रोत्साहन भत्ता प्रतिमाह 1500 रुपए होगा। यही नहीं, प्रशिक्षण केंद्र तक आने के लिए उन्हें हर महीने 1000 रुपए परिवहन भत्ता भी दिया जाएगा। इन केंद्रों में सामान्य वर्ग के 18 से 35 साल और एसटी-एससी व ओबीसी के 18 से 50 साल तक के लोग नि:शुल्क प्रशिक्षण ले सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर सीएम ने बोकारो, चतरा, गढ़वा, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम के एक-एक प्रखंड के बिरसा केंद्र के लिए चयनित युवाअों से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य और जिला स्तर पर चल रहे बिरसा केंद्र से प्रशिक्षित 1039 लोगों के खाते में 13.09 लाख रुपए का रोजगार प्रोत्साहन भत्ता भी भेजे। वहीं 2178 लोगों के खाते में 11.87 लाख रुपए परिवहन भत्ते के रूप में ट्रांसफर किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *