धनबाद: 75 वाॅ गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यु टाउन हाॅल मे आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजगंज डोमनपुर निवासी भाजपा नेता नीलकंठ रवानी को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के द्वारा सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने नीलकंठ रवानी को शाॅल ओढा़ कर एंव प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया । इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन , वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन , अपर समाहर्ता बिनोद कुमार , सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। नीलकंठ रवानी को झारखंड आदोंलनकारी का सम्मान मिलने पर पूर्व सांसद रवीन्द्र पाण्डेय , भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा सीडब्लुसी बोकारो के मजिस्ट्रेट शंकर रवानी , बड्स गार्डन स्कुल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया , समाजसेवी संदीप अग्रवाल , बागदाहा मुखिया बाबूलाल महतो , गोबिदाडीह पंचायत के मुखिया पति भोलानाथ महतो , त्रिलोचन चौधरी , झामुमो के वरिष्ठ नेता देबु महतो , अनिल कुमार महतो , चन्द्रवंशी समाज के नेता बिनोद रवानी , संतोष रवानी , सुधीर रवानी , माथुर रवानी , रुपदेव रवानी , बिरजू रवानी , टाईगर संजय रवानी , गणेश चन्द्र रवानी , देबु रवानी सहित दर्जनों लोगो ने बधाई दी ।
Related Posts
DHANBAD POLICE : झारखंड पुलिस में कार्यरत सिपाही की इलाज के दौरान मौत, धनबाद जिला पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि सिपाही की मौत की सूचना मिलते आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई है साथी परिवार के सदस्यों को जो भी आर्थिक मदद होगी वह पुलिस एसोसिएशन के द्वारा दिया जाएगा.
Loksabha Election 2024:झारूडीह में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह को विजयी बनाने के लिए नागरिकों की हुई बैठक, उपस्थित रहे बेरमो विधायक अनूप सिंह, बोले जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नवनीत नीरज-अनुपमा सिंह की जीत पक्की
धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत पक्की:नवनीत नीरजधनबाद: शुक्रवार 10 मई को नवनीत नीरज के नेतृत्व…
DHANBAD : गांधी सेवा सदन में दिव्य ज्योति जागृती संस्थान ने आयोजित की प्रेस वार्ता, कोयला नगर में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 10 से 16 जनवरी तक
स्वामी धनंजयानंद जी ने मीडिया को बताया कि समाज में धर्म के नाम पर फैल रही अराजकता पाखंड को दूर कर भगवान की शाश्वत भक्ति हेतु प्रेरित करना समाज का दायित्व है। भारत से विलुप्त हो रही देसी गाय के संरक्षण संवर्धन के लिए संस्थान ने कामधेनु प्रकल्प चलाया जहां भारत के चार प्रमुख नस्ल साहीवाल, थारपारकर, गर और कांकरेज जैसी गायो के पालन हेतु अनेक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है तथा समाज का अपने देसी गाय के गुणवत्ता को बताया जाता है ताकि समाज पुनः भारतीय नस्ल के गायो को पाले। इन गायों का दूध पौष्टिक व बलवर्धक होता है।