धनबाद: 75 वाॅ गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यु टाउन हाॅल मे आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजगंज डोमनपुर निवासी भाजपा नेता नीलकंठ रवानी को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के द्वारा सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने नीलकंठ रवानी को शाॅल ओढा़ कर एंव प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया । इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन , वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन , अपर समाहर्ता बिनोद कुमार , सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। नीलकंठ रवानी को झारखंड आदोंलनकारी का सम्मान मिलने पर पूर्व सांसद रवीन्द्र पाण्डेय , भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा सीडब्लुसी बोकारो के मजिस्ट्रेट शंकर रवानी , बड्स गार्डन स्कुल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया , समाजसेवी संदीप अग्रवाल , बागदाहा मुखिया बाबूलाल महतो , गोबिदाडीह पंचायत के मुखिया पति भोलानाथ महतो , त्रिलोचन चौधरी , झामुमो के वरिष्ठ नेता देबु महतो , अनिल कुमार महतो , चन्द्रवंशी समाज के नेता बिनोद रवानी , संतोष रवानी , सुधीर रवानी , माथुर रवानी , रुपदेव रवानी , बिरजू रवानी , टाईगर संजय रवानी , गणेश चन्द्र रवानी , देबु रवानी सहित दर्जनों लोगो ने बधाई दी ।
Jharkhand Andolankari Neelkanth Rawani Ko Dhanbad DC Ne Kiya Sammanit | उपायुक्त ने शाॅल ओढाकर एंव प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
