Jharkhand Assembly Election 2024 || आखिकार संस्पेंस खत्म || समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे सूरज महतो || नामांकन आज || हजारों समर्थकों के धनबाद कूच की तैयारी

Jharkhand Assembly Election 2024

Jharkhand Assembly Election 2024

Jharkhand Assembly Election 2024 || सपा और जनशक्त‍ि दल का विचारधारा एक, समर्थकों में खुशी की लहर:सूरज महतो

Jharkhand Assembly Election 2024 || आखिकार संस्पेंस खत्म हो गया। पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा आम बन गई थी कि जनशक्त‍ि दल के सुप्रीमो सूरज महतो किस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ेंगे। श्री महतो ने रविवार को मीडिया के समक्ष अपना पत्ता खोल दिया। उन्होंने बताया किया समाजवादी पार्टी के आलाकमान ने उनके कामों से प्रभावित होकर उन्हें बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने हेतु पार्टी का टिकट दिया है। श्री महतो ने कहा कि उनकी संस्था और समाजवादी पार्टी के विचारधार एक समान होने के कारण उन्हें उक्त टिकट पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई। इस निर्णय के बाद उनके संगठन के कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों में जबर्दस्त उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिल रही है। श्री महतो ने बताया कि कल यानि 28 अक्तूबर दिन सोमवार सुबह 9 बजे वे अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने धनबाद समाहरणालय जा रहे हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

श्री महतो ने इस अवसर पर कहा, “मैं समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और बाघमारा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से चुनाव लड़ूंगा। मैं जनता के समर्थन से भारी बहुमत से विजयी होऊंगा और समाजवादी पार्टी की आवाज़ को बुलंद कर श्री अखिलेश यादव के हांथों को मजबूती प्रदान करते हुए स्वर्गीय मुलायम सिंग यादव के सपनों को पूरा करने का करूंगा।”

सूरज महतो ने टिकट देने के लिए समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया, जिसमें श्री अखिलेश यादव, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजन यादव, और झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री व्यासजी गोंड का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे दिए गए इस विश्वास और जिम्मेदारी के लिए मैं समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से धन्यवाद करता हूँ और वादा करता हूँ कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”

इस घोषणा के बाद बाघमारा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और जनशक्ति दल के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है। सूरज महतो के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी बाघमारा क्षेत्र में नई शुरुआत की उम्मीद लेकर चल रही है।