Jharkhand Assembly Election 2024 || शनिवार को कतरास के श्यामडीह में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कतरास नगर के NSUI अध्यक्ष शाहिल अली ने की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में NSUI के कार्यकर्ता और श्यामडीह के ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस सह महागठबंधन प्रत्याशी जलेश्वर महतो का स्वागत किया और अपना समर्थन जताया।
कार्यक्रम में मासूम खान, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष शहज़ाद अंसारी, शौकत खान, जनक लाल, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो, कमरुद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शंकर महतो, कतरास नगर के अध्यक्ष पीयूष रंजन शहाय, मोहम्मद सोएब और NSUI के अन्य दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
जलेश्वर महतो ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जीत जनता के समर्थन पर आधारित है और उन्होंने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने अपने भाषण में वर्तमान सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि किस प्रकार से जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है और विकास की राह में अनेक बाधाएं खड़ी की जा रही हैं। जलेश्वर महतो ने जनता के लिए कई वादे किए और विश्वास दिलाया कि वे उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे।
जलेश्वर महतो ने अपने संबोधन में क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी और लगातार हो रहे पलायन की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे युवा रोजगार के अभाव में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। यदि क्षेत्र का नेतृत्व हमारे हाथों में आया तो हम यहां के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे, ताकि उन्हें अपने परिवार से दूर न जाना पड़े।”
महतो ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि बाघमारा के स्थानीय संसाधनों का उचित प्रबंधन कर रोजगार का सृजन किया जाए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि क्षेत्र में कोयला, खनिज और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के सही इस्तेमाल से न केवल रोजगार उत्पन्न होगा बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।