Nikah Ceremony Celebration in Katras: कतरास क्लब सिजुआ में हुआ भव्य प्रीतिभोज, वर-वधू को मिला शुभाशीर्वाद
Nikah Ceremony Celebration in Katras: झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक से लेकर सांसद और पत्रकारों तक ने दी उपस्थिति
Nikah Ceremony Celebration in Katras: सामाजिक एकता और सम्मान का प्रतीक बना यह समारोह

Nikah Ceremony Celebration in Katras: Nikah Ceremony Celebration के अंतर्गत 8 मार्च को कतरास पचगढी बाजार निवासी मो. मंजर आलम के सुपुत्र अफरिदी मंजर और वर्धमान निवासी मो. परवेज आलम की सुपुत्री नफिसा परवेज का निकाह बड़ी ही धूमधाम और रस्मों-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर 9 मार्च को सिजुआ स्थित कतरास क्लब में एक भव्य प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के दर्जनों प्रतिष्ठित एवं सम्मानित लोगों ने शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को सुखद दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
Nikah Ceremony Celebration Dhanbad: नेताओं से लेकर पत्रकारों तक की रही खास मौजूदगी

इस शुभ अवसर पर झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद के लोकप्रिय सांसद ढुल्लू महतो, बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री एवं कांग्रेस नेता रणविजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि शेखर सिंह , जेएमएम नेता सूरज महतो ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

Nikah Ceremony Celebration Dhanbad: सामाजिक समरसता का प्रतीक बना आयोजन

कार्यक्रम में कतरास मस्जिद पट्टी के सदर शब्बीर आलम उर्फ पप्पू, प्रेस क्लब कतरास के महासचिव विनय वर्मा, वार्ता संभव के संपादक मो. मुस्तकीम, उपाध्यक्ष सोहन विश्वकर्मा, सह-सचिव दीपक गुप्ता, कांग्रेसी नेता शकील अहमद समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।