RANCHI | रांची:राज्य सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) में आनेवाले कर्मियों के मामले में तकनीकी विसंगतियों और आपत्तियों को दूर करने के लिए इसके एसओपी को मंजूरी दे दी है। इसके तहत जो कर्मी एक दिसंबर 2004 व एक सितंबर 2022 के बीच रिटायर हो गए और एनपीएस के अधीन पेंशन ले रहे हैं, अगर वे सरकार के पुराने अंशदान को सूद सहित जमा करते हैं, तो उन्हें ओपीएस का लाभ मिलेगा। फिर वैसे कर्मी के परिजन जो एनपीएस के तहत पारिवारिक पेंशन का लाभ ले रहे हैं, वे भी अंशदान का सूद सहित भुगतान करने पर ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा एक अन्य फैसले में जो एनपीएस में थे और अब ओपीएस में आ गए, उन्हें कटौती के बाद एनएसडीएल में जमा राशि को सरकारी कोष में जमा करना होगा। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दी। इसके बाद इससे लाभान्वित होनेवाले कर्मियों के बड़े समूह ने प्रोजेक्ट भवन परिसर में ढोल-नगाड़े के साथ सरकार की जय जयकार की। अबीर और गुलाल खेल कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कर्मियों को बेहतर मौहाल, सुविधा और मान- सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Related Posts
JHARKHAND | 80 बिरसा केंद्र शुरू, तीन माह में रोजगार नहीं तो मिलेगा भत्ता
RANCHI | झारखंड के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को सारथी योजना के तहत…
मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना | 15 अगस्त से झारखंड की 40 लाख महिलाओं को हर महीने सरकार देगी हजार रुपए | जानिए कौन होंंगे इसके पात्र
Ranch: झारखंड की गरीब महिलाओं को जल्द ही चंपाई सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। झारखंड की गरीब महिलाओं…